काशीपुर, जुलाई 1 -- बाजपुर, संवाददाता। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज चीनी मिल श्रमिकों ने मंगलवार को लगातार 11वें दिन भी अपना आंदोलन जारी रखा। रोज की तरह चीनी मिल श्रमिक कारखाना परिसर गेट पर एकजुट हुए यहां से ये लोग नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन तक पहुंचे। यहां पर श्रमिक नेता वासवानंद जोशी ने कहा कि 18 जून से चीनी मिल कर्मी आंदोलन पर हैं लेकिन शासन प्रशासन अनदेखी कर रहा है। एक तो चीनी मिल कर्मियों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है ऊपर से शासन इन कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी 2 जुलाई को होने वाली कोर्ट की सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं। अगर कोर्ट से भी इन लोगों को राहत नहीं मिलती है तो फिर ये लोग मोर्चा खोल देंगे। वहीं श्याम कार्तिक ने कहा कि चीनी मिल को स्थाई जीएम तत्काल मिलना चाहिए जिससे चीनी ...