फिरोजाबाद, सितम्बर 10 -- जसराना। नगर पंचायत में तैनात एक सफाई कर्मी कुछ महीने पहले बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया था। अब फिर से बकाए वेतन का भुगतान न होने और ईपीएफ में धनराशि जमा न किए जाने पर नगर पंचायत के गेट पर पत्नी और बच्चों के साथ धरने पर बैठ गया है। जसराना के नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी मनोज कुमार अपनी पत्नी खुशी एवं तीन बच्चों के साथ नगर पंचायत के बाहर गेट पर धरने पर बैठा हुआ है। सफाई कर्मचारी का कहना है कि कई महीने से न वेतन, ईपीएफ,वोनस,सेलरी नहीं दी जा रही है। इस बारे में कई बार अधिकारियों को भी बताया। कई बार नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया। वेतन न मिलने से सफाई कर्मचारियों के परिवार आर्थिक तंगी से परेशान होकर दोबारा दो महीने बाद हड़ताल का रास्ता चुनना पड़ा। बताते चले पिछले दो-तीन वर्ष...