हरिद्वार, जून 28 -- आयुर्वेद विश्वविद्यालय टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऋषिकुल एवं गुरुकुल के सभी शिक्षकों ने चिकित्सा कार्यों को छोड़कर अन्य सभी कार्यों का पूर्ण बहिष्कार किया। चार महीने से रुके हुए वेतन को दिए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के शिक्षकों में विगत चार माह से वेतन न मिलने के कारण काफी आक्रोश है। बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें शनिवार से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों ने चिकित्सकीय कार्यों को छोड़कर अन्य सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। शनिवार को शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करते हुए बकाया वेतन जल्द देने ...