गोरखपुर, अप्रैल 30 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक निजी अस्पताल संचालक पर संवेदनहीनता और जबरन रुपये वसूलने का आरोप लगा है। अतरौलिया निवासी राजू की पत्नी का 25 अप्रैल को अल्ट्रासाउंड कराने के बाद आशा कार्यकत्री ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। परिजनों के अनुसार, आशा कार्यकत्री ने बताया कि यहां 15 हजार रुपये में सीजेरियन हो जाएगा। इस पर परिजन तैयार हो गए। उधर, सीजेरियन के बाद निजी अस्पताल संचालक ने वसूली शुरू कर दी। आरोप है कि उसने तीन बार में 31 हजार रुपये ले लिए। सोमवार को डिस्चार्ज करने के लिए संचालक ने 20 हजार रुपये और देने की मांग की। इसके बाद प्रसूता की सास ने भटहट सीएचसी पहुंच कर शिकायत की। कोई सहायता नहीं मिलने पर कर्ज लेकर 20 हजार रुपए का इंतजाम किया। प्रसूता की सास शारदा देवी मंगलवार को आशा कार्यकत्री एवं निजी अस्...