बरेली, सितम्बर 13 -- वसूली के मामले में तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को मिशन परिसर में स्थित इंग्लिश स्कूल आदि प्रापर्टी को सील कर दिया। संस्थानों पर करीब 73 लाख रुपये की वसूली बकाया था। इसमें से अभी तक 20.45 लाख रुपये वसूले जा चुके हैं। क्षेत्रीय संग्रह अमीन प्रेमराज ने 11 अगस्त को अपनी रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, बाकीदार फर्म सेवायोजक मैसर्स डायरेक्टर / चेयरमैन क्लेरा स्वेन मिशन अस्पताल जेबी बरेली के खिलाफ 7370379 रुपये बकाया के 17 वसूली प्रमाण पत्र एडीएम एफआर ने जारी किए थे। वसूली प्रक्रिया के अंतर्गत बाकीदार फर्म के विरूद्ध नियमानुसार आरसी प्रपत्र-36 जारी कराकर तामील करा दिया गया। निश्चित अवधि व्यतीत होने के बाद भी बाकीदार फर्म ने कोई धनराशि अदा नही की। न किसी सक्षम न्यायालय ने कोई स्थगन आदेश प्रस्तुत किया। इसके बाद बाकीदार के विरू...