बरेली, फरवरी 22 -- भमोरा। गुरुवार को विद्युत बकाया राशि वसूलने गई संग्रह अमीन की टीम से एक बकायादार ने अभद्रता की। मामले में आधा दर्जन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तहसील आंवला में संग्रह अमीन के पद पर तैनात आरिफ अली ने बताया कि वह गुरुवार को अपनी टीम के साथ मजनू पुर में हबीब हुसैन के घर आरसी पत्र पर बिजली बिल की बकाया राशि वसूली करने गये थे। आरोप है गांव में टीम ने उसे जब तलाश किया, जिस पर बुरा मानते उनके बेटे आसिफ ने अभद्रता की। उनके एक कर्मचारी तिलकराम को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धक्का मुक्की शुरू कर दी। विरोध करने पर आसिफ ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया, जिन्होंने उनकी टीम को गालियां दीं और मारपीट पर अमादा हो गए, किसी तरह से जान बचाकर टीम वहां से निकल गई। इस मामले में आसिफ व उसके आधा दर्जन साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई...