हापुड़, जनवरी 30 -- बकाया वसूली अभियान के तहत गांव में पहुंची ऊर्जा निगम की टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट और अभद्रता करते हुए हाथ से बकाएदारों की लिस्ट छीनकर उसे भी फाड़ डाला। झड़ीना एवं लोदीपुर छपका विद्युत सब स्टेशन से जुड़े दो गांव लाेदीपुर छपका और जूनुपरा में बकाया वसूलने गई ऊर्जा निगम की टीम के साथ गुरुवार की शाम को जमकर अभद्रता की गई। बकाया बिल जमा करने की बात सुनते ही ग्रामीण बुरी तरह भड़क गए, जिन्होंने गाली गलौज और अभद्रता करते हुए जमकर हंगामा कर दिया। अपने को घिरा देख टीम ने पुलिस को सूचना कर दी। गांव के कई गणमान्य लोग मौके पर आ गए, जिन्होंने जैसे तैसे करते हुए ग्रामीणों को शांत कर लिया। इसके बाद किसी तरह से ऊर्जा निगम की टीम वहां से निकल कर कोतवाली पहुंच गई। दोनों अवर अभियंता ने टीम के साथ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने...