कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- छूट आते ही टैक्स जमा करने के लिए वाहन स्वामियों की उमड़ेगी भीड़ मंझनपुर, संवाददाता। जिले में वाहनों का टैक्स साल दो साल से किन्हीं कारणवश न जमा कर पाने वाले वाहन स्वामियों को शासन से छूट आने का इंतजार है। शासन द्वारा टैक्स में लगे सरचार्ज में शतप्रतिशत छूट जारी करते ही वाहन स्वामी अदायगी करने का इंतजार कर रहे हैं। जिले के व्यावसायिक वाहन बस, ट्रक आदि का टैक्स कई वाहनों का बकाया चल रहा है। वाहनों के न चल पाने से कुछ वाहन स्वामी टैक्स की अदायगी नहीं कर सके हैं तो कुछ बीमारी आदि से परेशान होकर बकाये की अदायगी करने में पीछे रह गए। इधर बीच यातायात माह के दौरान महकमे के जिम्मेदारों द्वारा वाहनों की धर पकड़ तेज किये जाने से टैक्स के बकाया वाले मोटर मालिकों में हड़कम्प हैं। उनसे जब टैक्स अदायगी के बावत पूंछा गया तो उनका कहना है...