सीतापुर, मई 4 -- बिसवां, संवाददाता। कोतवाली बिसवां इलाके में सहालग के बाकी रुपये मांगने पर एक आरोपी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित सूरज पुत्र परवन ने पुलिस को बताया कि मोचकला के ही मुकेश पुत्र रामलोटन के पास उसके सहालग के रुपये बाकी थे। जब रुपए मांगने गया तो आरोपी आग बबूला हो गया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित वहां से चला आया। इसके बाद आरोपी बाइक की डिक्की में बांका लेकर आया और उसके सिर पर हमला कर फरार हो गया। जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मुकेश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...