उन्नाव, मई 1 -- उन्नाव। बकाया रुपये मांगने पर परचून दुकानदार पर लाठी व चाकू से हमला कर युवक व उसके चाचा भतीजे ने जख्मी कर दिया। बहन से छेड़छाड़ का झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के गांधीनगर मोहल्ला के रहने वाले मोनू दीक्षित ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी परचून की दुकान है। प्रश्रय अवस्थी के ऊपर 3680 रुपये बकाया थे। रुपये मांगने पर नहीं देने की बात कहते हुए लाठी व चाकू से दुकान में घुसकर हमला कर जख्मी कर दिया। प्रश्रय और उसके चाचा व भतीजे ने एक राय होकर लाठी से प्रहार कर चोटिल कर दिया है। यह लोग बहन से झूठा केस छेड़छाड़ का लिखवाने की धमकी देते हुए चले गए। हमले के दौरान दुकान में घुसकर सारा सामान तोड़ दिया। मेडिकल जांच बाद पुलिस में तहरी...