बुलंदशहर, मई 28 -- नगर क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक टैक्सी चालक को ब्याज पर लिए रुपये चुकाने के बावजूद उस पर बकाया बताते हुए मारपीट की। पीड़ित को रुपये न देने और पुलिस में शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर में सुभाष नगर साठा निवासी पीड़ित उमेश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह टैक्सी चालक है। गांव अलीपुर गिझौरी निवासी राहुल उर्फ भास्कर का फाइनेंस कार्यालय एमएमआर मॉल में हैं। उसके द्वारा राहुल उर्फ भास्कर से 35 हजार रुपये उधार लिए गए थे। पीड़ित के अनुसार उसके द्वारा ब्याज समेत 48 हजार रुपये वापस कर दिए गए। 16 मई को अलका मोटल भूड चौराहे के पास टैक्सी लेकर खड़ा था। आरोप है कि उसी दौरान आरोपी भास्कर अपने साथ मनोरंजन, टीपू, अरमान मालिक तथा तीन अज्ञात लोगों...