साहिबगंज, जून 18 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण बेगमगंज में बकाया रुपया लेने पहुंचे एक भाई ने दूसरे भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि इस घटना में एक पक्ष के एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दौलत शेख ने राधानगर थाना में आवेदन देकर मारपीट का आरोप लगाया है। घायल दौलत शेख को राधानगर थाना पुलिस ने इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा। वहीं दूसरे पक्ष के बदसू शेख ने राधानगर थाना में आवेदन देकर घर का घेराव व कब्जा करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों के आवेदन पर राधानगर थाना के एएसआई रवि शंकर झा मौके पर पहुंच कथित रूप से कब्जा करने वाले घर को खाली कराकर मामले को शांत कराया। हालांकि दोनों पक्षों के आवेदन पर पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाए...