बस्ती, मार्च 12 -- बस्ती। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर बाजार की सब्जी मंडी में स्थित एक ग्राहक सेवा केन्द्र पर असलहा सटाकर 90 हजार की लूट की सूचना से महकमे में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में मौके पर सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी गांधीनगर मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो किसी ने भी घटना कारित होते देखने से इंकार किया। साथ ही लूट की सूचना देने वाला व्यक्ति भी पुलिस के सवालों का जवाब सही ढंग से नहीं दे पाया। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब शिकायतकर्ता को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की तो लूट की सूचना फर्जी निकली। सीओ सिटी ने बताया कि सीएचसी संचालक संजय ने पुलिस बकाया पैसा चुकाने से बचने के लिए लूट की कहानी रची थी। पूछताछ में सामने आया कि संजय के खिलाफ 24 फरवरी को कोतवाली...