बक्सर, जून 24 -- पेज तीन के लिए ----- सिमरी, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव निवासी डीजे संचालक रविशंकर सिंह को बकाया राशि मांगने पर मारपीट की गई। इस मामले में पीड़ित डीजे संचालक ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार जो डीजे संचालक ने शादी के बकाया राशि मामले में ढकाईच गांव के विकास यादव, आकाश यादव और विकास यादव ने मारपीट कर सोने का लॉकेट छीन लिया। इस संबंध में पीड़ित ने लिखित आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया है कि 23 मई को ढकाईच गांव से डुमरांव बारात के लिए डीजे का सट्टा 24 हजार में हुआ था। बारात पक्ष की ओर से 20 हजार रुपये नगद दिया गया। चार हजार रुपया बकाया था। इस संदर्भ में मैंने जब भी बारात मालिक से बकाया राशि मांगता था तो वे लोग गाली-गलौज करते थे। 14 जून को आरोपियों ने घर आकर मारपी...