बक्सर, जुलाई 14 -- आदेश केसठ के रामपुर पंचायत में नाली गली निर्माण नहीं करने पर दायर किया था परिवाद बीपीआरओ ने सुनवाई में मुखिया पर भुगतान में आना-कानी करने का लगाया आरोप डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नाली गली निर्माण की राशि के भुगतान में अवरोध उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश लोक शिकायत पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स ने दिया है। केसठ के बीपीआरओ को अगली सुनवाई में भुगतान का प्रतिवेदन सौपने का निर्देश दिया है। केसठ प्रखंड के रामपुर गांव निवासी मो. मुस्ताक अंसारी ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण में परिवाद दायर कर आरोप लगाया था कि रामपुर में पंचायत से गली नाली का निर्माण कराया गया था। बीपीआरओ के आदेश के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सुनवाई के दौरान बीपीआरओ ने बताया कि मापी के अनुसार पंचायत सचिव को भुगतान का आदेश दिया गया था।...