बोकारो, जुलाई 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लंबित बकाया राशि का भुगतान कराने के लिए बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ने उपायुक्त के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा राज्य सरकार का जिले के अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के करोड़ों रुपये का भुगतान आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स राईडर सर्विस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के पास बाकी है। मजदूरों को मिनिमम वेज का भुगतान, डीए की बढ़ोतरी लाभ, पीएफ रकम, ईएसआई सुविधाओं से कर्मचारियों को वंचित रखा है। नेशनल हॉलि डे, मैटरनिटी लीव, सालाना बोनस , सालाना फाइनल सहित ग्रेच्युटी रकम बाकी है। यह कंपनी श्रम विभाग के आदेश को कभी भी मानती नहीं है। त्रिपक्षीय वार्ता का सम्मान नहीं करती है। मार्च...