मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- सरैया, हिसं। सीएचसी के समीप बने विपणन केंद्र को किराया पर लेकर चलाने वाले दुकानदारों को बकाया राशि जमा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। दुकान जिनको आवंटित था उन्होंने लंबे समय से किराया नहीं दिया है। इस पर बीडीओ सरैया ने मंगलवार को नोटिस जारी किया है। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह ने बताया कि स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के तहत वर्ष 2003 में सरैया सीएचसी के पास बने दुकानों को 400 रुपये प्रति माह की दर से आवंटित किया गया था। करीब 22 वर्षों ने दुकानदारों ने दुकान के किराया का भुगतान नहीं किया है। इसको देखते हुए नोटिस जारी किया गया है। निर्धारित तिथि तक बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...