भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा रमजान अली लेन निवासी तबस्सुम बानो ने बरहपुरा के ही दो लोगों के विरुद्ध बकाया रकम के बदले घर पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। तबस्सुम का कहना है कि वर्ष 2023 में सूद का करोबार करने वाले मोहल्ले के ही रहने वाले एक व्यक्ति से 14,34,734 और दूसरे व्यक्ति से 8,74,500 रुपया कर्ज अपने पुत्र तनवीर का इलाज कराने के लिए लिया है। एक आरोपी को 14,50,400 रुपया वापस कर दिया और दूसरे को अब तक 2,47,500 रुपया वापस कर चुकी हूं। उक्त बकाया राशि के लिए 25 जुलाई की रात्रि आठ से नौ बजे के बीच कुछ अज्ञात लोग उसके घर में घुस गये। एक स्टांप पर 45,00000 रुपया देने की बात कहते हुए हस्ताक्षर ले लिया। फिर घर के सभी सद...