रुडकी, नवम्बर 30 -- क्षेत्र के किसानों तथा किसान नेताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य 30 रुपये प्रति क्विंतल बढ़ाए जाने का स्वागत किया है। लेकिन साथ ही इकबालपुर शुगर मिल पर अटके करोड़ों रुपये के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। किसानों का कहना है कि मूल्य वृद्धि सराहनीय कदम है, लेकिन इकबालपुर मिल पर उनका करोड़ों रुपया वर्षों से रुका हुआ है जिसके बिना राहत अधूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...