धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ ने बुधवार को बैठक कर पद यात्रा निकाली। गोल्फ ग्राउंड में आयोजित जिलास्तरीय बैठक के बाद शहर में पद यात्रा निकाली गई। अध्यक्षता हकीमुद्दीन अंसारी ने की। संचालन ऑल इंडिया साक्षरता प्रेरक संघ के राज्य सचिव भोलानाथ राम और राज्य कोषाध्यक्ष संजीत भंडारी ने किया। प्रेरकों ने बकाया मानदेय के भुगतान, सेवा अवधि विस्तार, समायोजन, निर्वाचन कार्यों से हटाए गए प्रेरकों की बहाली और प्रखंड स्तर पर कार्यालय की मांग को लेकर नारे लगाए। वक्ताओं ने कहा कि 2010 से 2018 तक प्रेरकों ने अल्प मानदेय में ईमानदारीपूर्वक कार्य किया, लेकिन कार्यक्रम को बिना विस्तार किए ही बंद कर दिया गया और उनका बकाया नहीं मिला। प्रेरकों ने न केवल साक्षर भारत कार्यक्रम बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा,...