दुमका, दिसम्बर 1 -- दुमका। झारखंड प्रदेश जलसहिया यूनियन की बैठक सोमवार को इंडोर स्टेडियम परिसर में यूनियन के जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा की अध्यक्षता में की गई । बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से काफी संख्या में जलसहिया शामिल हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा ने कहा कि कई जलसहिया है जिसका मानदेय का 34 हजार रुपया बकाया है। दो वर्ष से ज्यादा हो गए, सरकार ने विभाग को जलसहिया के बकाया मानदेय का फंड पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को आवंटित कर दिया, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण जलसहिया को भुगतान नहीं हुआ। नतीजा सरकार ने फंड वापस ले लिया। इसको लेकर जलसहिया द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। हर बार विभाग के तरफ से आश्वासन मिलता है लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ। थक हार कर यूनियन ने आज की बैठक में सरकार और विभाग दोनों के खिलाफ प्राथमिक...