हरदोई, नवम्बर 8 -- अतरौली। संवाददाता। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन पर आशा बहुओं ने अपना कई माह से बकाया चल रहा मानदेय मांगते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। समस्याओं को लेकर नौ सूत्री ज्ञापन सीएचसी अधीक्षक को सौंपा है। आगामी 15 नवम्बर तक समस्याओं का समाधान न होने पर कलम बन्द हड़ताल और भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। आशा बहुओं ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि हमारा इस सत्र के माह मार्च, अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर का सम्पूर्ण मानदेय अभी तक नही मिला है। इसे तत्काल दिया जाय। सीएचओ के साथ किये गये काम का वर्ष 2024-25 का भुगतान अभी तक नही मिला है। उसे दिया जाए। आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी का काम किया जा रहा है। उसका भी भुगतान नही मिला है। सरकार से मांग है कि मानदेय 3000 से बढ़ाकर 18 हजार रूपया किया जाये। 3000 रूपयों से परिवार का भ...