गिरडीह, जून 22 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां पंचायत भवन के सभागार में रविवार को सहिया संघ की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष मीणा देवी ने की। सहिया लोगो का कहना था कि बढ़े हुए प्रोत्साहन राशि एवं मानदेय का भुगतान गावां प्रखंड के सहियाओं को नही किया जा रहा है। जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। 2022 से अभी तक स्वास्थ्य प्रहरी का भुगतान भी सहियाओं को नही किया गया है। आशा सर्टीफिकेशन में जो सहिया पास हुई है। उनकी राशि का भी भुगतान भी लंबित है। गावां प्रखंड के सहियाओं का मानदेय पिछले पांच माह से नही मिल पाया है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। सभी सहिया तन मन से क्षेत्र में कार्य करते है। जबकि उनका मानदेय, प्रोत्साहन राशि आदि देने में काफी लेट लतीफी की जाती है। जो उचित नही है। यदि विभागीय अधिकारियों इस दिशा में ध्यान नह...