दुमका, अक्टूबर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका में कृषक मित्रों ने अपने बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर एक बैठक आयोजित की। बैठक में कृषक मित्रों ने अपनी मांगों को लेकर चर्चा की और सरकार से जल्द से जल्द बकाया मानदेय का भुगतान करने का आग्रह किया।कृषक मित्रों ने कहा कि वे लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें उचित मानदेय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हर महीने प्रोत्साहन राशि के रूप में मात्र 2 हजार रुपया मिलता आ रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कृषक मित्रों ने सरकार से जल्द से जल्द उनके बकाया मानदेय का भुगतान करने का आग्रह किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...