दुमका, सितम्बर 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश जलसहिया यूनियन जिला दुमका के बैनर तले बुधवार को जलसहिया अनिश्चितकालीन धरना पर जिला अध्यक्ष रजनी मिर्धा की अध्यक्षता में बैठ गईं हैं। इस धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास शामिल हुए। प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि जल सहिया मानेदय आवंटन पेयजल स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार ज्ञापन संख्या 32 दिनांक 24 /9/2025 के माध्यम से विभाग को भेजा गया है, परंतु दुमका के कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा 3 महीना बीत जाने के बाद भी मानेदय नहीं दिया जा रहा है। कहा मजबूर होकर जल सहिया आज अनिश्चितकालीन धरना में बैठ गई। जिला अध्यक्ष रजनी मिर्धा ने कहा कि जब तक मानेदय की राशि जल सहिया के खाता में नहीं चल जाएगा तब तक यह धरना जारी रहेगा। धरना कार्य...