हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। भवन निर्माण का बकाया मांगने पर एक ठेकेदार को मालिक ने घर में घुसकर पीट दिया। आरोप है कि बीच-बचाव में उतरी पत्नी के साथ अभद्रता की। ठेकेदार ने कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र दिया है। मूलरूप से बिहार के रहने वाले छोटे लाल परिवार के साथ मल्ला चौफुला वार्ड 37 दमुवाढूंगा में रहते हैं। उन्होंने एसएसपी दफ्तर में शिकायत देकर कहा कि वार्ड 36 में उन्होंने एक मकान बनाने का कुछ समय पहले ठेका लिया था। दीवाली पर काम कर रहे मजदूरों ने मजदूरी मांगी तो वह मालिक के पास गया। मजदूरों का 60 हजार रुपये बकाया था। आरोप है कि काफी तकादा करने के बाद भी मालिक ने रुपये नहीं दिए बल्कि उल्टा उसे धमकाया। रात को ठेकेदार के घर पहुंचकर मारपीट की। बीच-बचाव में आई पत्नी के कपड़े फाड़ दिए है। आरोप है कि पुलिस को सूचना दी...