मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- मुजफ्फरपुर। आपसी लेनदेन में पांच लाख रुपये बकाए का तगादा करने पर शेखपुर कृष्णापुरी निवासी राहुल कुमार को धमकी देने के आरोपित पप्पू कुमार को अहियापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर राहुल ने पप्पू कुमार, श्याम किशोर सिंह, संतोष कुमार और दीपू कुमार के खिलाफ अहियापुर में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस को बताया था कि आरोपितों के यहां पांच लाख रुपये बकाया है। मांगने पर रुपये नहीं देने व हत्या की धमकी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...