गोरखपुर, जुलाई 21 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पचमा गांव में ऑटो से आरओ का पानी देने गए युवक को गांव के मनबढ़ों ने पैसा मांगने पर शनिवार की शाम को घर में बंद पर बुरी तरह पीट दिया। उसके ऑटो में भी तोड़फोड़ की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अतिकुर्रहमान उर्फ मल्हर व उसके पुत्र सेराज व मेराज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भैंसला गांव निवासी रामसफल ने पुलिस को बताया कि तीन वर्षों से श्रीराम सहानी के ऑटो से घर-घर आरओ का पानी बेचने का काम करता है। शनिवार की शाम करीब 6 बजे पचमा गांव में कोटेदार के घर पर पानी देने गया था। उसी समय अतिकुर्रहमान उर्फ मल्हर व उनके पुत्र सेराज, मेराज पानी मांगने लगे। उनसे 600 रुपये पानी का बकाया मांगा तो धोखे से घर पर बुलाकर कमरे में बंद कर लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया और ऑटो भी तोड़ दी।...