गिरडीह, मई 15 -- गिरिडीह। दुकान का बकाया पैसा मांगने पर एक महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट की गई है। इतना ही नहीं महिला के परिजनों को भी पीटा गया है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंडाटांड़ की है। इस संबंध में मंडाटांड़ निवासी सुमित्रा देवी पति मुनेश्वर मंडल की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में मंडाटांड़ निवासी रिंकू मंडल उर्फ धीरेंद्र मंडल, सुरेंद्र मंडल उर्फ द्वारिका मंडल, बीणा मंडल समेत अन्य को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। सुमित्रा का कहना है कि गांव में उसका और उसके पति के किराने की दुकान है। दुकान में गांव का ही रिंकू मंडल पिछले कई माह से उधार सामान ले रहा था परंतु पैसा नहीं देता था। जब भी पैसा मांगती तो झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी देता था और कहता था कि उसकी रंगदारी...