गोरखपुर, जून 16 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हरपुर चौराहे पर स्थित एक किराना दुकान में घुसकर दुकानदार और उसके बेटे से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि दुकान में आरोपितों ने तोड़फोड़ भी की। पुलिस एक ही परिवार के छह लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, किराना दुकानदार संगम शुक्ला ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार कि शाम वह अपने किराने की दुकान पर अपने बेटे के साथ मौजूद थे। गांव के ही सुभाष जिनका मेरे दुकान पर पुराना बकाया था, वह आए तो हमने अपना बकाया मांगा तो सुभाष गाली देने लगे, जिसके बाद कई लोगों के साथ एकजुट होकर आए और मेरे दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। सभी ने मिलकर मुझे और मेरे बेटे भोलू शुक्ला को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुभास, जोगि...