पूर्णिया, अगस्त 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बकाया रुपया मांगने पर चाय-पान की दुकान के संचालक के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की। पीड़ित दुकानदार की पहचान सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 के मोहम्मद मुशर्रफ के रूप में हुई है। घटना बीती रात 10:30 बजे की बताई जा रही है। मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बताया जा रहा है कि चार-पांच की संख्या में असामाजिक तत्व सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित चाय-पान की दुकान में चाय पीने गए थे। चाय पीकर सभी बिना बिल चुकाए बाहर निकलने लगे। जिसपर दुकानदार ने उन्हें टोका ही था कि सभी दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि दुकानदार को दुकान से बाहर खींच कर पिटाई कर रहे थे कि वहां भीड़ जमा होने लगी। लोगों को आता देख बच्चों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई और वहां से...