भागलपुर, सितम्बर 27 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया पंचायत में शुक्रवार सुबह एक दहियार ने एक पशुपालक पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। घायल बुट्टन मंडल ने बताया कि वह अपने बेटे प्रीतम के साथ घर पर गो सेवा कर रहे थे। तभी दहियार आया और दूध देने के लिए कहने लगा। जब उन्होंने पहले का बकाया पैसा मांगा तो उसने बगल में रखे बांस से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव को जब बेटा आया उसे पीटने लगा। किसी तरह वे लोग थाने आए और आपबीती थानाध्यक्ष को बताया। इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...