प्रयागराज, अप्रैल 21 -- धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से कार लेने के बाद दंपती ने बकाया चार लाख रुपये नहीं दिया। रुपये मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। झलवा घुंघरू चौराहा निवासी सचिन नाइक पुरानी कारों के क्रय-विक्रय का काम करते हैं। तहरीर के अनुसार, फतेहपुर जिले के खखरेरू बरईपुर निवासी नजमीन बानो व उसके पति फैयाज खान ने सचिन नाइक से एक कार को सात लाख रुपये में तय किया था। उसके पति फैयाज ने तीन लाख रुपये का भुगतान करते हुए चार लाख रुपये का पोस्ट डेटेड चेक दिया। फैयाज ने भुगतान नहीं होने पर कार वापस कर देने की बात कही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...