बस्ती, अक्टूबर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा पुलिस ने क्षेत्र के देवरिया गांव में गेहूं के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में केस दर्ज किया है। गांव के मनीष ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि फरवरी 2025 में उन्होंने तीन कुंतल गेहूं सतेन्द्र कुमार उर्फ नाटे को 2,750 रुपये प्रति कुंतल की दर से बेचा था और भुगतान एक सप्ताह बाद मिलने की बात हुई थी। 26 सितंबर को वह अपने पैसे लेने के लिए सतेन्द्र के घर गए तो उसने अपशब्द कहते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और डंडा लेकर दौड़ा लिया। थानेदार प्रदीप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच सीओ रुधौली स्तर से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...