सुल्तानपुर, मई 15 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के नारामधईपुर गांव में बकाया पैसा मांगने गए एक पिता और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित जय प्रकाश यादव और उनके पुत्र बलराम यादव 14 मई की रात गांव के ही राम शब्द निषाद के घर गए थे। जहां पांच लोगों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। जय प्रकाश यादव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि राम शब्द निषाद ने उन्हें 14 मई की रात बकाया पैसा देने के लिए बुलाया था। जब वह अपने बेटे बलराम के साथ वहां पहुंचे, तो राम शब्द निषाद, राम बली, विशाल, संदीप और गुलशन नामक पांच लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। जय प्रकाश ने आरोप लगाया कि गुलशन ने उनके सिर पर कट्टे की बट से भी मारा और जब उनका बेटा बचाने आया तो उसे भी पीटा गया। हमलावर अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए, जिसे...