रांची, मई 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को हिनू स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में महासंघ ने राज्य सरकार से जनवरी 2025 से बकाया महंगाई भत्ता एवं पेंशनरों का मंहगाई राहत भुगतान करने की मांग की। प्रदेश महामंत्री अशोक सिंह नयन ने कहा कि झारखंड राज्य के राज्य कर्मियों का जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता एवं पेंशनरों का मंहगाई राहत भुगतान नहीं होने से राज्य कर्मचारी आक्रोशित हैं। कहा कि सरकार साथ ही यह सुनिश्चित करे कि जब भी केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनरों को महंगाई भत्ता, महंगाई राहत भुगतान किया जाता है तो ससमय राज्य कर्मियों को भी भुगतान किया जाए। साथ ही जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 माह के फ्रीज किए गए महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत को भी फ्रीजिंग से मुक्त कर कर्मचारियों को उनका हक प्रदान किया जाए। ...