मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मोतीपुर,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव स्थित वाटर पार्क के समीप रविवार की देर रात बकाया मजदूरी मांगने पर दस बदमाशों ने पिता-पुत्र पर धारदार हथियार और हॉकी स्टिक से पिटाई कर दी। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के जुटने पर सभी बदमाश स्कॉर्पियो व बाइक छोड़कर एक अन्य कार से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रतनपुरा निवासी राजकुमार ठाकुर (52) और उसके पुत्र विकास कुमार (28) को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से दोनों को मेडिकल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...