बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- बकाया मजदूरी मांगने पर नाबालिग को खम्भे में बांध बेरहमी से पीटा हाथ-पैर बांधकर वाहन से जा रहे फेंकने, साथी मजदूरों ने बचाया शेखोपुरसराय के अस्थनना गांव की घटना, 4 के खिलाफ एफआईआर फोटो 26 शेखपुरा 02 - पीठ पर जख्म का निशान दिखाता नाबालिग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बकाया मजदूरी मांगने पर एक नाबालिग को खम्भे में बांधकर बेरहमी से पिटाई की गयी। घटना शेखोपुरसराय थाना के अस्थनना गांव की है। हद तो यह कि दबंगों ने पिटाई के कारण बेहोश हुए नाबालिग को हाथ-पैर बांध वाहन से उसे दूसरी जगह फेंकने जा रहे थे। नाबालिग की किस्मत अच्छी थी कि सही समय पर उसके कुछ साथी मजदूर आ गये और 12 वर्षीय नाबालिग की जान बच गयी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और घायल को शेखोपुरसराय पीएचसी में भर्ती कराया। शरीर पर जख्मी का निशान देक इलाज करने ...