सोनभद्र, जुलाई 15 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। तीन माह से बकाया मजदूरी की मांग को लेकर श्रमिकों ने सोमवार की शाम ओबरा तहसील के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने ओबरा सी परियोजना के निर्माण में लगी दुसान कंपनी के उपसंविदाकार से बकाए का भुगतान कराए जाने की मांग की। देर शाम उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ओबरा ने श्रमिकों सहित कंपनी के जिम्मेदारों के साथ बैठक कर श्रमिकों के बकाए का शीघ्र भुगतान कराने की बात कही। एसडीएम विवेक कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाते हुए मजदूरों का बकाया मजदूरी देने के लिए सख्त हिदायत दी। एसडीएम के कड़े तेवर को देखते हुए कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों ने आगामी गुरुवार तक बकाया मजदूरी देने की बात स्वीकार की है। इस दौरान मजदूरों ने बताया कि दुसान पवार इंडिया ल...