लखीसराय, जुलाई 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के अन्य जिलों के साथ स्थानीय जिले के विभिन्न क्षेत्र में तैनात आपदा मित्र बकाया राशि भुगतान व नियमित नौकरी समेत अन्य मांग के समर्थन में मंगलवार को पटना विधानसभा का घेराव करेंगे। जिसमें स्थानीय जिला के आपदा कर्मी व सखी भी शामिल होंगे। आपदा मित्र के जिलाध्यक्ष रोहित कुमार रंजन एवं सचिव आकाश कुमार ने बताया कि हम लोग प्रदेश अध्यक्ष रोशन यादव के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव कर सरकार से अपनी मांग पूरी कराने के लिए दबाव बनाएंगे। हमारी मुख्य मांग में प्रशिक्षण के बाद अब तक आपदा मित्रों से लिए गए कार्य का अविलंब भुगतान, सभी आपदा मित्र व सखियों को नियमित मानदेय न्यूनतम वेतनमान 26910 प्रतिमाह की गारंटी, सभी को सरकारी आपदा कर्मचारी घोषित करने, सुरक्षित शनिवार कार्य का भुगतान समान कार्य समान ...