लखीसराय, फरवरी 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बड़हिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ता ने प्रोत्साहन राशि के गबन के आरोपी आरोपी बीसीएम के खिलाफ कार्रवाई व बकाया भुगतान के लिए शुक्रवार को बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के बैनर तले एक बार फिर धरना प्रदर्शन शुरू किया है। संघ के महामंत्री विकास कुमार ने बताया कि आरोपी बीसीएम के खिलाफ कार्रवाई एवं बकाया भुगतान के लिए आशा कार्यकर्ता का यह चौथा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम है। इसके पूर्व तीन बार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दौरान सीएस ने आरोपी के खिलाफ टीम गठन कर निष्पक्ष जांच के साथ आरोपी के खिलाफ कार्रवाई एवं बकाया भुगतान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया था। मगर हर बार सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने वादाखिलाफी किया। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दौरान विभाग के खिलाफ हाई कोर्ट में...