मिर्जापुर, जुलाई 21 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र में सरकारी सस्ता गला वितरण करने वाले कोटेदारों ने 20 जुलाई से अगस्त माह का वितरण होने वाले गरीबों के खाद्यान्न को तीन दिनों तक नहीं वितरण करने का फैसला लिया है। जिलापूर्ति अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को सात सूत्री माग पत्र सौंपने के बाद कोटेदारों ने यह फैसला किया है। आल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सौंपे गए पत्रक में आरोप लगाया है कि फोन से फिडबैक लेने पर विरोधी उपभोक्ता उल्टा सीधा जवाब देते हैं। जिसके आधार पर जांच के नाम पर कोटेदारों का शोषण किया जा है। सरकार द्वारा खाद्यान्न का 90 रुपये प्रति कुंतल, चीनी का 70 रूपये कुंतल लाभांश दिया जा रहा है। जब कि हरियाणा, गोवा, दिल्ली में 200 रुपये दिया जा रहा है। अन्य प्रदेशों की तरह लाभांश...