बागपत, जून 27 -- बागपत। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। सरकार को रालोद का भी समर्थन है मगर फिर भी रालोद-भाजपा के सांसद-विधायक किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं दिलवा पा रहे है। अकेले मलकपुर चीनी मिल पर किसानों का 400 करोड़ से अधिक का बकाया है। प्रदेश सरकार ने 14 दिनों में गन्ना भुगतान कराने की बात कही थी, लेकिन यहां तो सालों-साल भी गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है। जिससे गन्ना उत्पादक किसान बदहाल है। कहा कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा प्रचंड़ जीत दर्ज करेगी। जिसके बाद किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान कराया जाएगा। उन्हें आसानी से खाद-बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे उनकी आय बढ़ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...