मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। महवल गांव में रविवार को रवि कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में रेलवे रैक प्वाइंट के मजदूरों और ट्रैक्टर चालकों की एक बैठक हुई। इसमें ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश जताया गया। कृष्णनंदन सहनी ने कहा कि ठेकेदार दिलीप सिंह के माध्यम से रैक प्वाइंट पर कार्यरत करीब तीन सौ मजदूर विगत तीन माह से भुगतान के बिना भुखमरी की मार झेल रहे हैं। अंजनाकोट गांव स्थित ठेकेदार के घर जाते हैं तो वे मिलते नहीं हैं, ऐसे में आंदोलन ही एक रास्ता बचा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर मजदूरों व ट्रैक्टर चालकों का भुगतान नहीं हुआ तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इस संबंध में ठेकेदार दिलीप सिंह ने बताया कि रजिस्टर की जांच कर अगले सप्ताह से मजदूरों के बीच बकाये राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इस मौके पर धीरेंद्र ...