सीतामढ़ी, दिसम्बर 3 -- सुप्पी। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सुप्पी के कनीय अभियंता के नेतृत्व में गठित विधुत कर्मियों के टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव के बिजली बिल बकाएदारों के यहां छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में बड़हरवा गांव में पांच बिजली बिल बकाएदारों के यहां कुल 70 हजार 894 रुपये बकाया पाकर उनका विधुत सम्बन्ध विच्छेद कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि विधुत आपूर्ति प्रशाखा सुप्पी के कनीय अभियंता मनोज कुमार के लिखित आवेदन पर पांच बिजली बिल बकाएदारों पर सुप्पी थाना में बुधवार को एफआईआर की गयी है। इसमें थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव निवासी सुनैना देवी, इनर देवी रघुवीर कुमार सिंह, तरुण कुमार, पन्नालाल राय समेत पांच लोगों को आरोपित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...