रांची, नवम्बर 13 -- रांची, हिंदुस्तान ब्यूरो। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत कार्यरत संवेदकों ने बकाया भुगतान को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव अविनाश कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सभी संवेदकों को पिछले 21 माह से राशि का भुगतान नहीं किया गया है। न ही निकट भविष्य में कोई ठोस राहत के संकेत दिखाई दे रहे हैं। इस स्थिति में हमारे अधिकांश ठेकेदार आर्थिक रूप से दिवालिया के कगार पर हैं। राज्य सरकार से आग्रह है कि विभाग को निर्देशित किया जाए कि सभी लंबित बिलों का तत्काल भुगतान किया जाए। विभागीय खातों में सुरक्षा जमा की वापसी की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाए। इस संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाकर इस वित्तीय संकट से राहत हेतु ठोस दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रवीण झा, रतन शर्मा, प्रतीक सिं...