बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में राज्य निधि से बोरिंग, चापाकल व भवन की मरम्मत कार्य का भुगतान के लिए जिला शिक्षा कार्यालय से बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना ने दस्तावेज मांगा गया है। समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज ने बताया कि 15 सितंबर तक संवेदकों से संपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। ताकि, बकाया भुगतान के लिए संपूर्ण दस्तावेज बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना को भेजी जा सके। बावजूद, कई संवदकों द्वारा कराए गये कार्यों का शत-प्रतिशत दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने ने संवदकों से यथाशीघ्र ही संपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...