मुरादाबाद, जून 6 -- भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक ने तहसील पर चीनी मिल द्वारा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर धरना प्रदर्शन किया। चीनी मिल द्वारा वायदा खिलाफी होने पर किसान धरना प्रदर्शन पर बैठे, इस बीच 4 बजे तक अधिकारियों को बुलाने की किसानों ने चेतावनी दी, इसके बाद एसडीएम विनय कुमार सिंह की मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के बाद देर शाम किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। बिलारी तहसील पर बीती 24 मई को किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें 5 जून तक चीनी मिल को 12 करोड रुपए किसानों का बकाया देना था। लेकिन 5 जून तक 10 करोड़ 46 लाख रुपए दिए गए। जिसमें डेढ़ करोड़ रुपए वायदे के मुताबिक रोका गया। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के पदाधिकारियों ने वायदा खिलाफी के खिलाफ चेतावनी दी, चेत...