अररिया, सितम्बर 23 -- एफसीआई गोदाम के समक्ष की नारेबाजी बीते छह माह से बकाया है मजदूरों की मजदूरी फारबिसगंज,एक संवाददाता। बिहार राज्य भंडार निगम श्रमिक यूनियन के बैनर तले सोमवार को भारतीय खाद्य निगम के खिलाफ मजदूरों ने एफसीआई गोदाम के सामने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का कहना है कि उनका छह माह का मजदूरी बकाया है,जिसके भुगतान की दिशा में भारतीय खाद्य निगम की ओर से किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा। प्रदर्शनकारियों ने निगम के अधिकारियों पर मनमानी और छह माह का बकाया भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूनियन के श्रमिक नेता सरदार इम्तियाज ने बताया कि करीब छह माह से मजदूरों का मजदूरी नहीं मिला है। ट्रक चालकों और खलासियों का भी भुगतान लंबित है। मजदूर वर्ग दुर्गा पूजा के मौके पर गहरे आर्थिक संकट से ...