लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- महेवागंज। गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को किसानों ने खंभारखेड़ा चीनी मिल में धरना दिया। किसानों का कहना था कि चीनी मिल इस सत्र के गन्ने के रेट का भुगतान कर रही है और न ही किसानों को डिफर मुल्य का ही भुगतान दिया गया है। हंगामे के बीच पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों से वार्ता की और उनको समझाया। गुरुवार को किसानो के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता खंभारखेड़ा चीनी मिल पहुंच कर धरने पर बैठ गये। धरने पर बैठे किसानों व संगठन के नेताओं की जानकारी मिलते ही जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। जिला गन्ना अधिकारी व मिल प्रबंधन ने किसान नेताओ से बात कर 15 करोड़ रुपये किसानो के खाते में भेज दिया। हर सप्ताह 12 करोड़ रुपये व शादी बीमारी वाल...